कटिहार. डीएस कॉलेज के पुस्तकालय भवन काफी जर्जर है. साफ-सफाई के अभाव में पुस्तकालय के छत पर उग आये घास पात के कारण इतना जर्जर हो गया है कि बारिश के दौरान छत से पानी टपकने के कारण कर्मचारियों व कार्य कराने आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर छत से इतना जर्जर हो चुका है कि कर्मचारियों को हर हमेशा छत के गिर जाने का भय सालते रहता है. मंगलवार को भी हुई बारिश के दौरान छत से पानी टपकने के कारण कर्मचारियों द्वारा उक्त जगह से टेबुल कुसी हटाकर दूसरे जगह कार्य करने की मजबूरी रही. इसके बाद भी पुस्तकालय के कई जगहों पर छत से पानी टपकने के कारण इंटर का अंकपत्र लेने आये व पार्ट वन में नामांकन के बाद कागजात जमा कराने आये छात्र परेशान रहें. छात्रों को इतनी परेशानी हुई कि पुस्तकालय भवन के अंदर छाता टांगकर कार्य कराने की मजबूरी रहीं. पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव का कहना है कि 1999 में उक्त भवन में पुस्तकालय को शिफ्ट किया गया. तब से लेकर अब तक हल्की फुल्की मरम्मत कर किसी तरह कार्य चलाया जा रहा है. दीवाल व छत के साथ भवनों में कई जगह पर दरार आ गये हैं. इससे हमेशा उनलोगों के बीच किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि पुस्तकालय भवन जर्जर होने की शिकायत पूर्व में भी की गयी है. कॉलेज प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही पुस्तकालय भवन का नये सिरे से नये जगह पर निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है