14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि

पाल के निचले इलाके में कई दिनों से रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कमला बलान नदी मंगलवार को उफान पर है.

बाबूबरही. नेपाल के निचले इलाके में कई दिनों से रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कमला बलान नदी मंगलवार को उफान पर है. नदी का पानी उछलकर तटबंध के अंदर बसे बधार के रास्ते गांव की ओर रुख करना प्रारंभ कर दिया है. नदी के पानी में तेजी से हो रहे वृद्धि लोगों को बाढ़ की आशंका सताने लगी है. तटबंध के अंदर बसे बक्साही , मधवापुर , लालापट्टी , बिठौनी , बेला सहित आधे दर्जन से अधिक गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह जलस्तर में वृद्धि होते रहा तो मवेशी के चारा के लिए भी दिक्कत हो जाएगी.। बतादें कि इन गांवों के लोगों का नदी के दोनों तरफ खेत होने के कारण आने जाने में भारी परेशानी हो गयी है. इसके अलावे सोनी, सुगरवे सहित अन्य नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें