प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ औराई. प्रखंड परिसर स्थित ई. किसान भवन में मंगलवार को खरीफ महा अभियान 2024 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ महेश्वर पंडित व कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गोकुलेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खरीफ महोत्सव को संबोधित करते कृषि वैज्ञानिक गोकुलेश झा ने कहा कि धान एक आश्चर्यजनक पौधा है, जिसकी बहू उपयोगिता है़ उन्होंने धान के प्रभेद व धान की सही समय की उपयोगिता के साथ ही किसानों से रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी़ साथ ही स्वयं लिखित धान चालीसा व मक्का चालीसा को पढ़कर किसानों को जानकारी दी. बीडीओ ने किसानों से कहा कि खरीफ महोत्सव किसानों में जागृति प्रदान करता है, किसानों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती करनी चाहिए. पूर्व आत्मा अध्यक्ष व किसान गजनफर हुसैन ने कहा कि सरकार की व्यवस्था पर पहला हक यहां के किसानों का है, उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को गांव तक मिलनी चाहिए. प्रगतिशील किसान हरिश्चंद्र यादव ने सरकार की योजना में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन कृषि सलाहकार रंजीत कुमार ने किया. खरीफ महोत्सव में कृषि समन्वयक मनोज कुमार, अजय कुमार, वाहिद अली कृषि सलाहकार नवीन शाही, पंकज कुमार समेत दर्जनों किसान व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है