समस्तीपुर : अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेगूसराय के द्वारा जिले को दस इसीजी मशीन उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर समाहरणालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वागत भाषण देते हुये जिला विकास प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी महमूद आलम ने एचपीसीएल के इस पहल की सराहना की. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने भी एचपीसीएम के इस कार्य की सराहना की. डीएम ने कहा कि इसीजी मशीनें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां चिकित्सा सुविधा अकसर सीमित होती हैं, ह्रदय रोगों के शीघ्र निदान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. एचपीसीएम के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने कहा कि एचपीसीएल द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्रों में निगम की चल रही सीआरएस की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों के सामाजिक, आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए समर्पित है. स्वास्थ्य सेवा के अलावा एचपीसीएल की सीआरएस का ध्यान शिक्षा, कौशल विकास, खेल और पर्यावरण की स्थिरता पर भी केन्द्रित है. मौके पर पर उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, डिस्ट्रिक्ट सेक्टोरल कॉडिनेटर अबु खुरम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है