17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस का तामिला करने में पुलिस नहीं दिखा रही दिलचस्पी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.

दरभंगा. 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिला जज ने कहा कि नोटिस का तामिला सही ढंग से नहीं हो रहा है. जिस अनुपात में न्यायालयों द्वारा नोटिस जारी की गयी है, उस अनुपात में नोटिस तामिला रिपोर्ट नहीं मिल रही है. पुलिस अधिकारियों से कहा कि इसे वे गंभीरता से लें, क्योंकि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचना अति आवश्यक है. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए दो सप्ताह विशेष ध्यान देकर नोटिस संबंधी कार्य को पूरा करने को कहा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दूसरी बैठक विभिन्न सरकारी विभागों के आला अधिकारियों के साथ की. निर्देश दिया कि सभी विभाग आने वाले दो सप्ताह राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए यथासंभव प्रयत्न करें. विभाग से संबंधित मुकदमों के पक्षकारों से मिलकर समझौते के लिए सार्थक प्रयास करें. कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने थानाध्यक्षों से कहा कि पिछली लोक अदालत की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक निपटारे का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. दूसरी ओर दावा वादों के निपटारे के लिए क्लेम केश के अधिवक्ताओं के साथ विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि क्लेम केश के निपटारे के लिए बीमा कंपनियों के सहयोग से निष्पादन के लक्ष्य को पूरा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें