25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा जमीन अतिक्रमण का मामला

बैठक में छाया रहा जमीन अतिक्रमण का मामला

नावाडीह. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रखंड प्रमुख पुनम देवी की अध्यक्षता में हुई. पिछली बैठक में लिये गये प्रस्ताव व अनुपालन की समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ पहुंचाने के लिए जागरूक करने की अपील की गयी. बैठक में विभिन्न गांवों में की जा रही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला छाया रहा. सदस्यों ने अभियान चला कर इसे मुक्त कराने की मांग की. संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को योग्य लाभुकों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी अधिकारियों व कर्मियों की होती है. इसमें जन प्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करते हैं. लेकिन सरकार की योजनाओं में लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिनिधियों की उपेक्षा की नीति अपनायी जा रही है. इसके कारण योग्य लाभुक लाभ से वंचित हो रहे हैं. अंतिम चेतावनी दी जा रही है, यदि कार्यपद्धति में सुधार नहीं हुआ तो दोषी अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई के सरकार को लिखा जायेगा. प्रमुख ने कहा कि कई पदाधिकारी व कर्मचारी सदन के अध्यक्ष के अनुमति के बिना बैठक में आते-जाते रहते हैं, यह अनुशासनहीनता का परिचायक है. इसके बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इससे पूर्व मंत्री बेबी देवी के प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर नावाडीह में प्रस्तावित विद्यालय निर्माण के लिए 15 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध कराने और पंसस जयनाथ रजक ने चिरूडीह में नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज के लिए आम रास्ता उपलब्ध करने की मांग की. नावाडीह पंसस निर्मल महतो ने नावाडीह के खाता नंबर 88 प्लॉट नंबर 1440 रकवा 17 डी सरकारी भूमि पर एक पंचायत प्रतिनिधि द्वारा अतिक्रमण कर घर व गैरेज बनाने, सरकारी नाली पर एक परिवार द्वारा मकान बनाने का मामला उठाते हुए इसे मुक्त करने की मांग की. बिरनी मुखिया जयनाथ महतो ने पंचायत के सरकारी तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने और मेड में पौधरोपण करने की मांग रखी. पेंक पंसस नवीन सोरेन व भेंडरा के गोपाल यादव ने प्लस टू उच्च विद्यालय में शीघ्र शिक्षक की पदस्थापना की मांग रखी. उप प्रमुख हरिलाल महतो ने कहा कि मनरेगा योजना में वेंडर द्वारा सामग्री मद में लाभुकों से 40 प्रतिशत कमीशन काटा जा रहा है. इस पर अधिकारी लगाम लगाएं. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, जिप सदस्य फूलमती देवी, कुमारी खुशबू , चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश कुमार भारती, बीटीएम सुरेश रजक, अहमद रजा खान, जेइ नवीन कुमार कुल्लू, संजय कुमार, वरुण कुमार मिश्रा, मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पंसस पति महतो, गीता देवी, ममता भट्टाचार्य, डेगलाल तुरी, नूरजहां, गायत्री देवी, सरोज देवी, पंचायत सचिव मो फिरोज, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा, नमिता कुमारी, मदन रजक, अखिलेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें