23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर करोड़ों का किया अपमान : बाबूलाल

पूर्व सीएम ने प्रेसवार्ता में कहा, राहुल व कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सदन से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सदन में हिंदुओं को हिंसक कहकर करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. उन्हें और कांग्रेस को हिंदुओं व देशवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए. ये बातें उन्होंने मंगलवार को गिरिडीह में अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कही.

मोदी का तीसरी बार पीएम बनना कांग्रेस को नहीं पच रहा :

श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ है. संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने जैसे झूठ बोलकर कांग्रेस-2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीट पर पहुंची. श्री मरांडी ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सदन के अंदर और बाहर का अंतर समझ में नहीं आ रहा है. सदन में राहुल गांधी में तानाशाही झलकती है. कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस वाले पचा नहीं पा रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा, सदन में राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर के सैनिक जब शहीद होते हैं तो उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बताया कि अग्निवीर में शहीद होने पर उनके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने का प्रावधान है. श्री मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में भारत की विरासत को दुनिया के सामने लाया है, जो कांग्रेस अपने शासन काल में नहीं कर सकी.

राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला :

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है. कहा कि लोस चुनाव में 50 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने लीड की है. चुनाव में झारखंड की जनता ने राज्य सरकार के विरुद्ध वोट किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है, जब होगा तो बता दिया जायेगा. हेमंत सोरेन की जमानत पर कहा कि बेल मिली है, केस खत्म नहीं हुआ है.

ये थे मौजूद :

मौके पर इनके अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, प्रकाश सेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, संदीप डंगेच, नवीन सिन्हा, शिवम आजाद, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें