जमशेदपुर. भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट डूरंड कप 27 जुलाई से 31 अगस्त तक चार स्थानों पर आयोजित किया जायेगा. इन चार स्थानों में एक स्थान जमशेदपुर भी है. टूर्नामेंट के एक ग्रुप के सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार होंगे. फिलहाल जमशेदपुर में किस तिथि से मैच होंगे के इसकी घोषणा नहीं हुई है. जमशेदपुर में मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब, भुटान की टीम, चेन्नईयन एफसी और आर्मी की टीम खेलती नजर आयेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ट्रॉफी को पूरे भारत में घुमाया जायेगा. ट्रॉफी टूर की शुरुआत दस जुलाई को नयी दिल्ली से होगी. संभवत: 12 जुलाई को ट्रॉफी जमशेदपुर आयेगी. जिसका दीदार खेलप्रेमी कर सकेंगे. राउंड-रॉबिन लीग और नॉकआउट प्रारूप में 43 मैच खेले जायेंगे, जिसमें शुरुआती और फाइनल मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानन्द युवा भारती क्रीडांगन (सॉल्टलेक स्टेडियम) में खेला जायेगा. 133 साल पुराने इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेगी. हर ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. टूर्नामेंट को देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व में और अधिक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस साल भी दो नये शहरों जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान के रूप में जोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है