-चक्कर मैदान के आइजी व सिविल सर्जन आवास के बगल में अस्थायी डंपिंग प्वाइंट पर लगायी गयी है रोक – गंदगी व बदबू से परेशानी के बाद लिया गया है फैसला, दो सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती मुजफ्फरपुर. चक्कर मैदान रोड स्थित आइजी व सिविल सर्जन आवास के पीछे स्कूल गेट पर लंबे समय से हो रहे कूड़े की डंपिंग को नगर निगम खत्म कर दिया है. इसके बाद सिविल सर्जन आवास की बाउंड्री पर ””””””””कृपया यहां कूड़े नहीं डाले”””””””” का पोस्टर चस्पाए जाने के साथ पहरेदारी के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. कई दिनों से सुरक्षा कर्मी सुबह-शाम तक पहरेदारी देते नजर आ रहे हैं. बावजूद, आसपास के कुछ लोग कूड़ा डंप करने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोरी-चुपके आकर मनाही के बाद भी सड़क किनारे कूड़े फेंक निकल जा रहे हैं. अब ऐसे लोगों की शिनाख्त आसपास में लगे सीसीटीवी माध्यम से करने की बात कही जा रही है. इसके बाद नगर निगम व पुलिस दोनों संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सकती है. सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल ने बताया कि पहले आसपास में चल रहे होटल व विवाह भवन का कचरा डंप होता था. मनाही कर दिया गया है. अब कौन लोग वहां कचरा डंप कर रहे हैं. इसकी शिनाख्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है