-नवंबर, दिसंबर में संभावित है तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के रिक्त सीट पर उप चुनाव-चुनाव आयोग की तरफ से वोटर बनने के लिए आवेदन फॉर्म 18 का जारी किया गया संशोधित फॉर्मेट मुजफ्फरपुर.एमएलसी रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. प्रशासन की तरफ से वोटर बनाने के लिए फॉर्म – 18 का प्रारूप भी मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस बार जो प्रारूप जारी हुआ है, उसमें कई तरह का बदलाव वाला कॉलम है. नवंबर-दिसंबर महीने में होने वाले चुनाव के लिए वोटर बनने के लिए भी अर्हता चुनाव आयोग से जारी किया गया है. इसके मुताबिक, वोटर वही बनेंगे, जो 01 नवंबर 2021 से पहले स्नातक उतीर्ण हैं. हिंदुस्तान के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए. लेकिन, स्थायी व अस्थायी निवास का पता तिरहुत स्नातक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिला होना चाहिए. 29 जुलाई-03 सितंबर तक बनेंगे वोटर, हर जिले में खुलेगा काउंटर : आयोग से जारी पत्र के अनुसार, इसी महीने के 29 तारीख को पब्लिक नोटिस जारी होगा. इसके बाद मतदाता सूची बनाने से संबंधित आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 06 नवंबर को होगा. नये सिरे से मतदाता बनाने के लिए आयोग से जारी अद्यतन फॉर्म 18 भरा जायेगा. मतदाता बनने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 03 सितंबर है. यानी, 29 जुलाई से लेकर 03 सितंबर तक तिरहुत कमिश्नर के ऑफिस के अलावा सभी जिले में जिलाधिकारी के द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है