-ग्राउंड में ही कप्तान रोहित शर्मा ने सुधीर को दी ट्रॉफी मुजफ्फरपुर. सचिन के फैन शहर के सुधीर कुमार चौधरी ने टी-20 वर्ल्ड कप को अपने हाथ में उठाकर इंडिया की जीत का सपना पूरा किया. इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद वेस्ट इंडीज के बारबोडोस ग्राउंड में कप्तान रोहित शर्मा ने सुधीर को ट्रॉफी पकड़ायी. सुधीर ने वर्ल्ड कप लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाया. सुधीर चाहते थे कि इंडिया वर्ल्ड कप जीते और क्रिकेट का बादशाह बने. इससे पहले भी वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सुधीर को ट्रॉफी दी थी और सुधीर ने इंडियन टीम के साथ उस ट्रॉफी को सिर पर रख कर जश्न मनाया था. इस बार भी सुधीर वर्ल्ड कप में टीम की जीत का सपना लेकर अमेरिका गये थे और इंडिया के सभी मैच में शरीर पर मिस यू तेंदुलकर पेंट व अपने देश का नक्शा बनाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. जब टीम ग्राउंड में पहुंचती तो बाहर ये तिरंगा लेकर टीम का स्वागत करते. सुधीर ने कहा कि अमेरिका के विभिन्न मैचों के बाद फाइनल मैच के लिए टीम के साथ वेस्ट इंडीज जाना यादगार सफर रहा. सुधीर फिलहाल वेस्टइंडीज में हैं. यहां से वे जिम्बावे जाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है