12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच के नाले का पानी 50 घरों में घुसा, लाखों का नुकसान

निरसा में एनएच के नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गयी.

निरसा के पुराना थाना भवन से हाथबाड़ी तक नेशनल हाइवे के दोनों किनारे एनएचएआइ द्वारा बनाये गये नाला का पानी मंगलवार को भारी बारिश के कारण 50 से अधिक घरों में घुस गया. इससे लाखों का नुकसान पहुंचा है. लोगों का कहना है कि एनएचएआइ द्वारा बनाये गये नाला से पानी का सही से निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इससे मुहल्लों में अफरातफरी मच गयी. घरों में चार-पांच फीट तक पानी भर गया. इससे घरों में सभी सामान डूब गये. इससे लाखों का नुकसान का हुआ है. नाला का बहाव तेज होने से घरों के बर्तन बहने लगे. इन्वर्टर, फ्रीज, पलंग बिस्तर, बक्सा, गैस चूल्हा आदि डूब गये. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएचएआइ के खिलाफ नारेबाजी की.

पुराने नाले को तोड़ कर बनाया गया है नया नाला : नेशनल हाइवे किनारे दोनों तरफ एनएचएआइ द्वारा पुराने नाले को तोड़ कर नया नाला बनाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नाला का काम घटिया तरीके से किया जाने के कारण घरों में पानी घुस गया. इससे विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी.

इनके घर हुए जलमग्न

निरसा के पुराना थाना रोड स्थित मनोज देव शर्मा, सौरभ मंडल, विक्रम सिंह, झुका मंडल, दुगाई मंडल, बलाई मंडल, सोमनाथ चटर्जी, अमित मंडल, पशुपति मालाकार, निमाई साव, मलय दे, शुभम चक्रवर्ती, विजय शर्मा, अनिल साव सहित अन्य लोगों के घर नाला का पानी घुसने से जलमग्न हो गये.

संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जायेगी : विधायक

इस संबंध में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि जनता को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एनएचएआइ के अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान किया जायेगा. संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. .

समस्या का किया जायेगा निदान : बीडीओ

निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार ने कहा कि ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिली है. एनएचएआइ के अधिकारियों को बुला कर समस्या का निदान किया जायेगा.

एनएचएआइ के अधिकारियों से की जायेगी बात : अरूप

इस संबंध में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि समस्या का निदान किया जायेगा. एनएचएआइ के अधिकारियों से बात की जायेगी. झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें