27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : जब उल्टी दौड़ी लोकल ट्रेन, रेलवे का आया बयान

West Bengal : रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-वर्दवान लोकल ट्रेन को चुचुड़ा में रुकना था लेकिन ट्रेन आगे निकल गई. यात्रियों की चिल्लाहाट के बाद ट्रेन को पुन: प्लेटफार्म पर वापस लाया गया. रेलवे की ओर से जांच शुरु कर दी गई है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन (Local train) से यात्रा करना लोगों को काफी सहज लगता है. हर रोज लाखों लोग लोकल ट्रेनों से नौकरी के सिलसिले में कोलकाता आना- जाना करते हैं. ऐसे में लोकल ट्रेन को काेलकाता का लाइफलाईन भी माना जाता है. ऐसे में लाइफलाईन मानी जाने वाली ट्रेन अगर आपके गंतव्य पर ना रूके और अगले स्टेशन की ओर बढ़ जाये तो फिर आपके लिये काफी मुश्किल हो सकती है. मंगलवार की रात को ऐसी ही कुछ अजीबो गरीब घटना सामने आई है. हावड़ा-वर्दवान लोकल ट्रेन का ड्राइवर अचानक चुचुड़ा स्टेशन पर गाड़ी रोकना ही भूल गया और ट्रेन प्लेटफार्म से कुछ दूर आगे निकल गया. यात्रियों की चिल्लाहाट के बाद अचानक ड्राइवर ने ट्रेन काे रोक दिया.

लोकल ट्रेन को पुन: प्लेटफार्म पर लाया गया वापस

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-वर्दवान लोकल ट्रेन को चुचुड़ा में रुकना था लेकिन ट्रेन आगे निकल गई. यात्रियों की चिल्लाहाट के बाद ट्रेन को पुन: प्लेटफार्म पर वापस लाया गया. रेलवे की ओर से जांच शुरु कर दी गई है. आखिर किन कारणों से ट्रेन आगे निकल गई वह जानने का प्रयास किया जा रहा है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित

लोकल ट्रेन के यात्रियों में था दहशत का माहौल

लोकल ट्रेन में जिस दौरान यह घटना हुई उस समय काफी भीड़ रहती है. हर कोई अपना काम समाप्त कर घर लौट रहा होता है. इस दौरान इस तरह की घटना घटने से यात्रियों में दहशत का माहौल था. राजू सिंह ने बताया कि कई लोग चुचुड़ा स्टेशन पर उतरने के लिये गेट पर खड़े थे और ट्रेन जब् नहीं रुकी तो लोग डर से चिल्लाने लगे. लोगों को लगा की कोई बड़ी दुर्घटना होने वाली है हालांकि फिर अचानक ट्रेन रुक गई तब लोगाें ने राहत की सांस ली.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

रेलवे का आया बयान

रेलवे का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से सच नहीं है, किसी कारणवश ट्रेन को चुचुरा स्टेशन से 230 मीटर दूर रोका गया था, जिसे अगले पांच मिनट के अंदर ड्राइवर द्वारा उचित अधिकारियों से बात करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद वापस चुचुरा स्टेशन पर लाया गया. ट्रेन अपनी यात्रा के अंतिम स्टेशन बर्द्धमान में रात 9:05 बजे पहुंची, जो निर्धारित समय से तीन मिनट लेट थी.घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

प्रदेश भाजपा के पास नहीं है ममता बनर्जी के खिलाफ स्वीकार्य चेहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें