14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन पर टिकी निगाहें, 44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा पेश

Jharkhand Politics: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हैदराबाद में थे. सियासी हलचल की सूचना पर वे बुधवार की शाम साढ़े छह बजे रांची पहुंचे. चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन पर निगाहें टिकी हैं. 44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया गया है.

Jharkhand Politics: रांची-झारखंड में बुधवार को सियासी हलचल की सूचना पर हैदराबाद से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम में साढ़े छह बजे राजभवन पहुंचे. चंपाई सोरेन द्वारा शाम सवा सात बजे राजभवन आकर इस्तीफा देना तथा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के लिए दावा पेश करने की सूचना पर शाम पांच बजे से ही पूरा राजभवन परिसर छावनी में तब्दील हो गया था. चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के अन्य नेता राजभवन पहुंचे और चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. 44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया.

राजभवन की बढ़ायी गयी थी सुरक्षा

रांची के एसएससी चंदन कुमार सिन्हा ने राजभवन की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाली थी. राजभवन के गेट नंबर एक (मुख्य द्वार) पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. इस बीच तेज बारिश भी होने लगी, लेकिन पुलिस व पत्रकार राजभवन के मुख्य द्वार पर भींगते हुए डटे रहे. शाम सात बज कर 11 मिनट पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राजभवन पहुंचे. इसके बाद हेमंत सोरेन सहित झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले के सदस्य भी राजभवन पहुंचे. सभी लोग दरबार हॉल में बैठे. लगभग सात बज कर 20 मिनट पर राज्यपाल दरबार हॉल पहुंचे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा पेश

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपाई सोरेन को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा. इसके साथ ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा भी ठोंक दिया गया. गुरुवार तक शपथ के लिए आमंत्रित करने की मांग की. राज्यपाल ने कहा कि वे गुरुवार को बता देंगे. इसके बाद शाम सात बज कर 47 मिनट पर सभी राजभवन से बाहर निकल गये. इस बीच राज्यपाल द्वारा विधायकों की सूची की समीक्षा के साथ पूरे मामले पर कानूनी सलाह लेने की बात कही जा रही है.

Also Read: Champai Soren Resignation: चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हेमंत सोरेन बनेंगे अगले मुख्यमंत्री

Also Read: Jharkhand Politics: सीएम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नयी सरकार के गठन का दावा पेश

Also Read: झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक से पहले सीएम चंपाई सोरेन से मिले हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री ने किए सभी कार्यक्रम रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें