29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra की इलेक्ट्रिक कारों को अब 42 Robot मिलकर करेंगे पेंट, जानें क्या है तकनीक

Mahindra अपनी इलेक्ट्रिक कारों को रंगने के लिए अब एक नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी इस तकनीक को ABB PixelPaint कहते हैं जिसमें रोबोट की सहायता से पेंट किया जाता है.

Mahindra ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेंट करने लिए ABB PixelPaint technology तकनीक को चुना है, इस तकनीक के साथ IRB 5500 के 42 रोबोट भी शामिल हैं, जो भारत में पहली OEM (मूल उपकरण निर्माता) को एडवर्स सीलिंग और पिलर को रंगने के लिए पिक्सलपेंट तकनीक का उपयोग करने वाली कंपनी बनाती है.

Also Read 2024 Renault Duster: कमाल की है ये कार, इंजन से इंटीरियर तक सबकुछ धांसू

जोर्ग रेगेर, एबीबी रोबोटिक्स ऑटोमोटिव बिजनेस लाइन के प्रबंध निदेशक ने कहा, हमारी पिक्सलपेंट तकनीक बड़े क्षेत्रों में एक समान रंग के साथ-साथ छोटे से छोटे विवरणों को भी पूरी सटीकता के साथ लागू कर सकती है, वोभी प्रोडक्शन लाइन में देरी किए बिना या मैन्युअल हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना.

OLA Electric का भारत में कोई मुकाबला नहीं, जून के महीने में 107 प्रतिशत की ग्रोथ

उन्होंने कहा, “समर्पित सेल में पिक्सलपेंट से लैस रोबोट तैनात करके, महिंद्रा की पेंट शॉप पूरी तरह से स्वचालित प्रक्रिया में अपनी नई ईवी रेंज पर विपरीत सीलिंग और कॉलम ट्रीटमेंट जैसे फिनिश लागू करने में सक्षम होगी. कंपनी के अनुसार, हाल के वर्षों में निजीकरण के विकल्पों की मांग बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें