14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप ट्रॉफी लेकर होटल पहुंची भारतीय टीम, थोड़ी देर में पीएम से करेगी मुलाकात

Indian team reached hotel: टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुके हैं. आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया के लिए खास तैयारियां की गई थी. आईटीसी मौर्या के एग्जीक्यूटिव शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है.

Indian team reached hotel: विश्व विजेता टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. टीम की स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक काफी तादाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ चुकी है. फैंस सुबह 3 बजे से ही टीम का झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे. टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुके हैं. आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया के लिए खास तैयारियां की गई थी. आईटीसी मौर्या के एग्जीक्यूटिव शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है. यह केक टीम की जर्सी के रंग में है. इसका हाईलाइट टी20 ट्रॉफी है. देखने में यह असली ट्रॉफी की तरह है, लेकिन यह चॉकलेट से बना है. विजेता टीम के स्वागत के लिए यह केक बनाया गया है.

Indian team reached hotel: टीम को मिलेगा पसंदीदा नाश्ता

लंबे समय से टूर पर गए और लगातार नेट्स पर मेहनत कर रही टीम इंडिया को अब अपनी पसंद का भोजन खाने को मिलेगा. अभियान के दौरान उन्हें केवल पौष्टिक भोजन खाने में परोसा जा रहा था. मगर अब टीम को अपने पसंद का भोजन खाने को मिलेगा. जिसमें छोले भटूरे और मिलेट्स के कई डिश शामिल है.

Indian team reached hotel: एयरपोर्ट के बाहर लगा फैंस का तांता

टीम इंडिया को देखने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर फैंस का तांता लगा हुआ है. सभी विश्व विजेता टीम भारत को देखने के लिए काफी बेताब है. टीम को सामने से देखने के लिए फैंस सुबह 3 बजे से ही एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए हैं. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट फैंस के हाथों में तिरंगा है और वह लगातार इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं.

Indian team reached hotel: भारतीय टीम ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. 29 जून को खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों हराकर इस खिताब को अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 विश्व कप एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. वहीं वनडे में 1983 और 2011 विश्व कप जीता है. इस बार विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. साल 2013 के बाद टीम इंडिया की यह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

Indian team reached hotel: टीम इंडिया करेगी पीएम मोदी से मुलाकात

भारतीय टीम करीब 9.30 बजे पीएम हाउस के लिए रवाना होगी. जहां सभी खिलाड़ी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे. पीएम आवास में सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे नाश्ते पर मिलेंगे. विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है. दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें