13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka SSLC Supplementary Results 2024 जल्द हो सकता है जारी, जानें कैसे देखें

Karnataka SSLC Supplementary result Soon: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा जल्द ही कर्नाटक एसएसएलसी पूरक परिणाम 2024 घोषित करने की उम्मीद है.

Karnataka SSLC Supplementary Results 2024 Soon: कर्नाटक राज्य शिक्षा बोर्ड, कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड, (KSEAB), जल्द ही कर्नाटक SSLC पूरक परीक्षा 2 परिणाम 2024 की घोषणा करने वाला है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.

Karnataka SSLC Supplementary Results 2024: रिजल्ट कैसे चेक करें

उम्मीदवार अपने कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: karresults.nic.in पर जाएं.

JKBOSE Class 11 Results 2024 जल्द, एसएमएस से ऐसे करें चेक

Rajasthan PTET result 2024 जल्द, ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोर 

TS EAMCET Counselling 2024 कि आज होगी शुरूआत, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स 

लिंक ढूंढें होमपेज पर “कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024” कहने वाले लिंक को देखें.

विवरण दर्ज करें: दिए गए फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

जानकारी सबमिट करें: ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

परिणाम देखें: आपका सप्लीमेंट्री परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

प्रिंट करें: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें.

Karnataka SSLC Supplementary Results 2024: आंसर की

SSLC परीक्षा 2 की उत्तर कुंजी 21 जून, 2024 को जारी की गई थी. आपत्ति विंडो 22 जून, 2024 को शाम 5:30 बजे तक खुली थी. उम्मीदवार और शिक्षक उत्तर कुंजी देख सकते हैं और उससे पहले मुद्दे उठा सकते हैं.

कर्नाटक SSLC, या कक्षा 10वीं का अंतिम परीक्षा परिणाम 9 मई, 2024 को घोषित किया गया था. इस साल कुल पास प्रतिशत 73.40% रहा. बागलकोट की अंकिता बसप्पा ने परीक्षा में टॉप किया था. मेलिगेरी मोरारजी आवासीय विद्यालय की छात्रा अंकिता ने SSLC परीक्षा में 625 में से 625 अंक हासिल किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें