17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल

इस ब्यूटी टिप्स में हम आपको कच्ची हल्दी के गुणों के बारे में बता रहे हैं, अगर आप भी अपने चेहरे की ग्लो को बढ़ाना चाहते हैं और डार्क स्पोट्स, झुर्रियां से हैं परेशान है तो आप इस ब्यूटी टिप्स को अपना कर इन सारी मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं.

Beauty Tips : कच्ची जड़ी, जो कि हल्दी का एक प्रकार है, आज के समय में हल्दी बहुत ट्रेंडिंग हो चुकी है, खासकर स्किन केयर में, यह प्राकृतिक उपाय त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाने में मदद करता है बिना किसी साइड इफेक्ट्स के, इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से कई फायदे होते हैं जो नीचे दिए गए हैं :-

Kacchi Haldi Mask
Beauty tips : चेहरे पर कच्ची हल्दी लगानें से खत्म होंगे दाग, ब्यूटी रूटीन में ऐसे करें शामिल 2

1.त्वचा को निखारने के लिए :

कच्ची जड़ी के प्रयोग से चेहरा चमकदार और निखरने लगता है, इसमें मौजूद कर्कुमिन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है.

Also read :Raw Turmeric And Jaggery: कच्चा हल्दी और गुड़ एक साथ खाने के 5 फायदे

Also read : Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

2.दाग-धब्बे हटाने के लिए:

हल्दी में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण चेहरे के दाग-धब्बे को कम करता है और त्वचा को साफ और स्वच्छ रखता है.

3.प्राकृतिक तरीके से मॉइस्चराइज़ करने के लिए :

कच्ची जड़ी चेहरे की स्किन को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है और उसे सॉफ्ट और सप्ल बनाता है.

Also read : Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

Also read : Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

4.झुर्रिया कम करने के लिए:

इसका इस्तेमाल नियमित बेसिस पर चेहरे पर झुर्रियों को कम करता है और उम्र के प्रभाव को रोकता है.

5.एक्ने को दूर करने के लिए:

कच्ची जड़ी के एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने और पिम्पल्स को दूर करने में सहायक होते हैं, इसलिए यह ऑयली और एक्न प्रोन स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

6.स्किन इंफेक्शंस से बचाने के लिए :

हल्दी के एंटिसेप्टिक गुण स्किन इंफेक्शंस से बचाव करते हैं और स्किन की सुरक्षा करते हैं.

Also read : Cholera: बरसात में हैजा का खतरा, जानिए इसके लक्षण और उपचार

Also read : Meaning of Moles on Body: क्या आपके शरीर पर है भाग्यशाली तिल? जानें कितने LUCKY हैं आप

7.सेंसिटिविटी कम करने के लिए :

कच्ची जड़ी स्किन की सेंसिटिविटी को कम करता है और उसमें राहत पहुंचाता है, जिससे कि एलर्जिक रिएक्शंस और इरिटेशन से बचा जा सके.

8.प्राकृतिक स्किन लाइटनिंग:

इसका इस्तेमाल स्किन को नैचुरल लाइटन करता है और अनइवन स्किन टोन को समान्य करता है.

Also read : Alum Water Benefits: फिटकरी वाला पानी से नहाने के 6 सबसे बड़े फायदे

9.एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़:

हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को नुकसान पहुंचने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उसकी एजिंग प्रोसेस को रोकने में सहायक होते हैं.

Also read : Eye Care in Monsoon: बरसात में फैलते कई तरह के संक्रमण, ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा

Also read : Health Tips: क्या ग्रीन टी पीना हेल्थ के लिए अच्छा है? जानिए इससे जुड़े कुछ मिथ

10. ब्लड सर्कुलेशन को बड़ाने के लिए :

हल्दी के इस्तेमाल से चेहरे की खून की सर्कुलेशन बढ़ती है, जिससे कि स्किन को फ्रेश और जवान रखते हैं.

इस प्रकार, कच्ची जड़ी का इस्तेमाल ना सिर्फ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि उसकी स्वास्थ्य को भी सुधारने में मदद करता है, यह प्राकृतिक उपाय है जो प्राचीन समय से ही इस्तेमाल किया जा रहा है और आज भी लोग इसका उपयोग प्राकृतिक तरीके से अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करते हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें