लखनऊ: एक पेड़ मां के नाम (Ek Ped Maa Ke Naam) अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने आवास पर लाल चंदन का पौधा रोपा. सीएम ने लोगों से 20 जुलाई को मां के नाम एक पौधा लगाने की अपील इस मौके पर की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी के अनुसार हर व्यक्ति ‘वृक्षारोपण महाभियान’ का हिस्सा बने और एक पौधा अवश्य लगाए. इसके लिए प्रदेश की नर्सरियों में 54 करोड़ पौधे भी तैयार किए हैं. इनमें पर्यावरण के लिए उपयोगी हर प्रकार के पौधे पीपल, पाकड़, नीम, देशी आम, जामुन, अमरूद, शीशम, सागौन आदि हैं.
पीएम आवास योजना में लगेंगे सहजन के पेड़
सीएम योगी ने कहा कि देशवासियों को ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ (Ek Ped Maa Ke Naam) लगाने का आह्वान किया है. इसी श्रृंखला में मैंने मुख्यमंत्री आवास पर पेड़ लगाया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर पर निःशुल्क सहजन का पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सहजन हर किसी के लिए बहुत उपयोगी है. इसकी फली की सब्जी या सूप के उपयोग से कुपोषण दूर हो सकता है. हम लोगों ने दो वर्ष पहले भी पीएम आवास योजना के हर लाभार्थी के घर पर सहजन का पेड़ लगाया था. यह अब काफी बड़े भी हो चुके हैं. इस बार फिर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. हमारे पास सहजन के लगभग 55 लाख पौधे हैं.
अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगेंगे
मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अलग-अलग वैरायटी के पौधे पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे. अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, पार्कों, सड़क के किनारे, खाली स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी वन महोत्सव के साथ-साथ वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनकर पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएंगे. इस विश्वास के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम लखनऊ में किया गया है.
महाभियान के तहत होगा 30 से 35 करोड़ पौधरोपण
सीएम योगी ने कहा कि इस महाभियान में 30-35 करोड़ पौधरोपण करेंगे. यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है. 20 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाभियान के महापर्व में हर कोई हिस्सा लेगा. इन पौधों की देखभाल हो सके, इसके लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम चलेंगे. सीएम ने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए, वह उसकी सुरक्षा भी करे. सीएम आवास पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.