16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर नप चलाया जागरूकता अभियान

नगर परिषद मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव के नेतृत्व में शहर के महावीर चौक से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

सुपौल. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर बुधवार को नगर परिषद द्वारा शहर में प्लास्टिक बैग उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. नगर परिषद मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव के नेतृत्व में शहर के महावीर चौक से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्य पार्षद श्री राघव ने दुकानदारों से प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की अपील की. उन्होंने दुकानदारों के बीच नॉन प्लास्टिक बैग का भी वितरण किया. कहा कि हर साल 03 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैगों के उपयोग के खिलाफ सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. यह एक ग्लोबल पहल है जो प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करती है. प्लास्टिक से इतना ज्यादा प्रदूषण फैल चुका है कि मिट्टी अपनी उर्वरा शक्ति खोती जा रही है. नदिया नाला बन चुकी और विलुप्त होने कगार पर है. प्लास्टिक की उत्पत्ति और उसके प्रयोग से उच्च कार्बन उत्सर्जन होता है, जो जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देता है. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए एक सकारात्मक कदम उठा सकते हैं. कहा कि सात दिनों के अंदर अगर दुकानदारों द्वारा व्यवस्था में सुधार नहीं किया जायेगा तो नप द्वारा जुर्माना की राशि भी वसूली जायेगी. वहीं दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों का सबसे बड़ा समस्या मेटेरियल उपलब्ध होना है. अगर समय पर मेटेरियल उपलब्ध हो जाता है तो हम लोग इस मुहिम में भरपूर सहयोग करेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद मनीष सिंह, राजा हुसैन, गगन ठाकुर, मो जावेद, शिवराम यादव, कामेश्वर पासवान, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, बैजू चौधरी, मो बबलू, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें