20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की चहारदीवारी में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से ग्रामीण में आक्रोश

संवेदक की मानकारी से ग्रामीण परेशान

अररिया.

अररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय गेनहारा गैड़ा में शिक्षा विभाग द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है. इस चहारदीवारी में घटिया लोकल नदी का बालू ,तीन नंबर ईंट व छड़ आदि का इस्तेमाल संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विरुद्ध किया जा रहा है. ऐसे में ये चहारदीवारी कभी भी गिर सकती है. ग्रामीण ने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए बताया कि संवेदक किसी भी ग्रामीण की बात नहीं सुनता है. अगर कोई ग्रामीण उनसे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करता है तो उन पर कोई असर नहीं पड़ता है. संवेदक की मनमानी से परेशान ग्रामीण इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से भी की है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पंचायत के पूर्व मुखिया मो इम्तियाज आलम वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह भीएसएस के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह सहित दर्जनों ग्रामीण इस घटिया कार्य को लेकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए इस घटिया कार्य को अविलंब रोकने की मांग की. पूर्व मुखिया इम्तियाज आलम ने संवेदक पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की इस घटिया कार्य के कारण ये नव निर्मित चहारदीवारी कभी भी गिर सकता है. ग्रामीण ने इस घटिया कार्य को करने में स्कूल के प्रधान शिक्षक व संवेदक की आपसी मिलीभगत को बताया. स्कूल के प्रधान शिक्षक ने बताया कि ये कार्य विभाग के द्वारा संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा है. उन्होंने भी इस बात की स्वीकार किया की काम में गुणवत्ता का अभाव है जिसको लेकर उन्होंने संवेदक से कई बार बातचीत भी की है. लेकिन संवेदक पर कोई असर नही पड़ता है. इस संबंध में संवेदक से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई बात नही की. पंचायत के वर्तमान मुखिया ने भी बताया की संवेदक घटिया काम कर रहा है, साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधान शिक्षक के साथ संवेदक के मिलीभगत का भी आरोप लगाया. बहरहाल मामला शिक्षा के संज्ञान में ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है ,अब वो इस समस्या को लेकर क्या करते हैं वो देखने वाली बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें