बैसा. बैसा प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही कंफलिया पंचायत के आसजा, अभयपुर एंव रायबेर पंचायत के हरिया गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है. नदी कटाव के चलते गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. समाजसेवी मो सराफत हुसैन ने बताया कि नदी कटाव के चलते पूर्व में ही सैकड़ों परिवार बेघर हो चुका है तथा सैकड़ों एकड़ खेतिहर भूमि नदी में समा चुकी है. इसके बावजूद समय रहते हुए गांव के नजदीक विभाग द्वारा कटाव निरोधक कार्य नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि हरिया गांव नजदीक होकर गुजरने वाली पक्की सड़क एवं आसजा तथा अभयपुर गांव नजदीक होकर गुजरने वाली पक्की सड़क आंशिक रूप से नदी कटाव की चपेट में आ चुकी है. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर जिला पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की है. फोटो:- 3 पूर्णिया 25- आसजा एवं अभयपुर गांव होकर गुजरने वाली पक्की सड़क नदी कटाव की चपेट में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है