17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई में कचरा डंपिंग साइट का होगा बायो माइनिंग से कचरा का निष्पादन

एक आकलन के मुताबिक करीब 25000 मीट्रिक टन कचरा यहां है जमा

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से शिव घाट के पास के पुराने कचरा डंपिंग यार्ड को नये सिरे से तैयार किया जायेगा. इसके कचरे का साइंटिफिक तरीके से निष्पादित किया जायेगा. इसके लिए एक करोड़ 20 लाख 82 हजार 279 रुपये का टेंडर निकाला गया है. इसके लिए टेक्निकल बिडिंग 18 जुलाई को होगी. इसके तहत पुराने कचरे डंपिंग यार्ड का बायो री-मिडेशन किया जायेगा. साइंटिफिक तरीके से इसका निष्पादन किया जायेगा. बायो माइनिंग के जरिये कचरा को निष्पादित किया जायेगा. जुगसलाई क्षेत्र का सारा कचरा शिव घाट के पास स्थित कचरा डंपिंग साइट पर ले जाकर रखा जाता है. वहां अब कचरे का पहाड़ हो चुका है, जिसमें करीब रोजाना 100 टन कचरा जमा किया जा रहा है. वहां के कचरा का निष्पादन करने के लिए अभी टेंडर निकाला गया है. एक आकलन के मुताबिक करीब 25000 मीट्रिक टन कचरा यहां जमा है, जिसकी बायोमाइनिंग और रिसोर्स रिकवरी की जायेगी. इसके लिए डंपिंग साइट पर ही काम चलेगा. जमशेदपुर अक्षेस की ओर से जुगसलाई का कचरा को भी व्यवस्थित किया जायेगा.

जुगसलाई डंपिंग साइट पर बेकार पड़ी है ट्रामेल मशीन

वर्ष 2022 में जुगसलाई नगर परिषद ने राजस्थान के जयपुर से 40 लाख रुपये में ट्रामेल मशीन खरीदी थी, जो अब बेकार पड़ी हुई है. यहां जेनरेटर भी लगाया गया था, जो बेकार पड़ा हुआ है. गारंटी अवधि में मशीन लंबे समय तक चली नहीं. जब कचरा निष्पादन के लिए मशीन चालू की गयी, तो खराब हो गयी. लंबे समय से मशीन जुगसलाई के डंपिंग साइट पर पड़ा रहा. मशीन की क्षमता 10 टन प्रतिदिन कचरा निष्पादन का दावा किया गया था. दावे के अनुसार, मशीन पुराने कचरे से प्लास्टिक कपड़े एवं मेटल इत्यादि को अलग कर देती है. जैव विखंडनीय कचरे से बनी खाद को भी मशीन अलग कर देती है. अलग किये गये प्लास्टिक को मशीन की सहायता से कंप्रेस व पैकिंग कर रोड निर्माण या सीमेंट प्लांट में उपयोग किये जाने की योजना थी, पर यह नहीं हुआ. यही वजह है कि जुगसलाई का भी रैंकिंग स्वच्छता के मामले में गिर गया. आग लगने की घटनाएं यहां होती रहती है, जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें