13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये युवक ने की आत्महत्या

मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव का रहने वाला था मृतक

मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव का रहने वाला था मृतक परिजनों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के रजवाडा गांव में ससुराल आये एक युवक ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. मृतक मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव निवासी रतन मंडल का 35 वर्षीय पुत्र संटून कुमार है. घटना के बाद पीडित परिवार में कोहराम मच गया और घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह देखने वाले महिला पुरुषों की भीड़ जुटने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रजवाडा गांव निवासी बिनोद कामत के पुत्र व पुत्री का आगामी 8 जुलाई को मुंडन संस्कार होना तय था. जिसकी सभी तैयारियां चल रही थी. मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए कुछ दिन से बिनोद की बहन व मृतक युवक की पत्नी रानी देवी अपने मायके में थी. बीते एक सप्ताह से संटून कुमार अपने ससुराल रजवाडा गांव में ही था. मंगलवार की शाम घर से बाहर गया और एक घंटे में वापस घर लौट कर अपने पत्नी को बताने लगा कि आज हम नहीं बचेगें. हम मर जायेंगे और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसका इलाज पूर्णिया से चल रहा था. जबकि घटना के बाद मृतक की पत्नी रानी देवी का रो- रो कर बुरा हाल था. बार-बार यही कहकर बेहोश हो जाती थी कि आब कोना रहबै हो भगवान आ हमर बच्चा सब के केए दैखते. जबकि गांव की अन्य महिलाएं शांत करने में जुटी हुई थी. मुंडन संस्कार से चार दिन पहले हुई घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्री व दो पुत्र को छोडकर चला गया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा आत्महत्या का आवेदन दिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें