27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने राजस्व विभाग में नव नियुक्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, लिपिक व कानूनगो को दिया नियुक्ति पत्र

किशनगंज के 102 में से विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 07 विशेष सर्वेक्षण लिपिक 05 विशेष सर्वेक्षण अमीन 90 को नियुक्ति पत्र दिया गया.

किशनगंज.राजस्व विभाग, बिहार सरकार के द्वारा नव नियुक्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो को मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जिला परिषद् सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से की गयी. साथ ही, पूर्वाह्न 12 बजे किशनगंज के 102 में से विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 07 विशेष सर्वेक्षण लिपिक 05 विशेष सर्वेक्षण अमीन 90 को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद उन्होंने सभी नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो को नियुक्ति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को सुना और आपको 6 महीने में विभागीय कार्य शिविर का आयोजन एवं सर्वे कार्य करना होगा. सभी नवनियुक्त को अपने प्रखंड में एवं उस पंचायत के लोगों से मिलकर व जानकारी लेकर सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्हें अपने संबंधित प्रखंड में काम करने एवं वहीं आवासित करने को कहा. डीएम ने बताया कि जिले के ज्यादातर मामले राजस्व, लैंड के रिकॉर्ड में पारिवारिक सूची में से ही हैं. आप लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संबंधित सीओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिलांतर्गत बंदोबस्त कर्मियों की युवा टीम है, इसलिए आपसे अपेक्षित है की बंदोबस्त एवं भूमि से संबंधित कार्य को जल्द पूरा करें. बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बंदोबस्त एवं जमीन का कार्य सोशल कार्य से संबंधित है तथा यह जमीनी स्तर का कार्य है यह हमारे समाज से जुड़ा हुआ क्षेत्र है. उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों को बताया गया कि चार जुलाई से बंदोबस्त कार्यालय में योगदान लिया जायेगा. उसके पश्चात सात दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य प्रशिक्षण का कार्य जुलाई में पूर्ण कर लिया जायेगा. इस अवसर पर किशनगंज डीएम तुषार सिंगला, बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एडीएम (जिलोशिनि) मनोज कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ़ उर रहमान, भूमि सुधार उप सम्हार्ता शिवशंकर पासवान तथा अन्य पदाधिकारी/कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें