मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने तिथि में संशोधन करते हुए नयी तिथि जारी की है. इस बारे में जिलों को अवगत करा दिया है. कहा है कि निर्धारित तिथि में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा कराते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें. इससे पूर्व 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन राज्य में महज 93.45 प्रतिशत राशन कार्डधारकों का ई-केवाईसी हो सका. इसे देखते हुए विभाग ने समयसीमा आगे बढ़ा दी है.
जिला में नौ लाख के करीब राशनकार्ड धारकविभाग के सचिव ने सभी डीएम को इसकी जानकारी देते हुए शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के लिए अपने स्तर से सभी पीडीएस डीलरों को क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. इसके लिए माइकिंग कर लोगों को जागरूक करें. दुकान व सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगाने को कहा है. जिले में नौ लाख के करीब राशन कार्ड धारक हैं, जो हर महीने राशन का उठाव करते हैं. परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो चावल और गेहूं मुफ्त दिया जाता है. राशन कार्ड अपडेट करने में फिंगर स्कैन को लेकर समस्या आ रही है. खास तौर से बुजुर्ग का फिंगर मैच नहीं कर पाता है. यही वजह है लोगों को बार-बार पीडीएस डीलर के यहां दौड़ लगानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है