15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय पुस्तकालय में मिलें मूलभूत सुविधाएं

अफसरों से मिले छात्र, बतायी पेयजल व शौचालय की समस्या

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. इसको लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मिलकर छात्रों ने शिकायत की. इसके बाद कुलसचिव के नेतृत्व में अतिथि गृह में अध्यक्ष छात्र कल्याण, लाइब्रेरियन और छात्रों की एक बैठक हुई. इसमें छात्रों ने कहा कि यहां पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन पीने का पानी भी नहीं रहता. शौचालय की स्थिति बेहद खराब है. साथ ही थोड़ी सी बारिश होने पर जलजमाव की समस्या हो जाती है. ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने की मांग की. कुलसचिव ने छात्रों की समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए इंजीनियरिंग सेक्शन को निर्देश दिया. कहा कि पेयजल और शौचालय के साथ ही अंधेरा वाले जगहों पर बल्ब और पंखे शीघ्र लगाएं. छात्रों ने नवउद्घाटित ई.लाइब्रेरी में वाईफाई ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की. इसपर कहा गया कि लैन कनेक्शन नहीं हो सका है. दो सप्ताह केे भीतर लोकल एरिया नेटवर्किंग का कार्य हो जाएगा. इसके बाद से इंटरनेट की समस्या नहीं होगी. छात्रों ने कुलसचिव से कहा कि इससे पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अबतक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. कुलसचिव ने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया गया है. शीघ्र मूलभूत समस्याएं मुहैया करा दी जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें