धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव मे जमीन विवाद को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. एक पक्ष के ग्रामीणों का कहना है कि नया खाता नंबर 292, प्लॉट नंबर 3516, 3517 एवं 3518 तथा रकबा 2 एकड़ 19 डिसमिल जमीन अनाबद्ध बिहार सरकार की है. उक्त भूमि को स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजन अपनी भूमि बताकर दावा कर रहे हैं. उकत भूमि पर वे लोग गलत तरीके से अपना भवन निर्माण कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि प्रशासन उक्त विवादित भूमि से भूमि का अवैध दखल कब्जा हटाये एवं भवन निर्माण कार्य रोके. अन्यथा वे लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. इधर दूसरे पक्ष के स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजनों में शबाना बीबी ने कहा कि यह भूमि विवादित नहीं है. इस भूमि का पूरा दस्तावेज उसके पास है. इधर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों से वार्ता की. इस दौरान धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि जबतक भूमि से अवैध दखल-कब्ज़ा नहीं हटाया जायेगा, तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. इस पर अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. जो भी निर्णय आयेगा, वे लोग जिला के पदाधिकारी को सूचित करेंगे. वहां से जो आदेश होगा, उसपर उचित कार्रवाई करेंगे. फिलहाल वे लोग मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल उक्त भूमि पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार धारा-144 लागू कर दी गयी है. जब तक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक उक्त भूमि पर कोई कार्य नहीं करेंगे. जबकि धरना पर बैठे भाकपा माले नेता कामेश्वर विश्वकर्मा ने कहा है कि यदि प्रशासन उक्त विवादित भूमि पर अविलंब कार्रवाई नहीं करता है, तो वे लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. वे इसको लेकर आगे भी आंदोलन करेंगे. धरना पर बैठनेवालों में राम सरवन सिंह, कामेश्वर सिंह, सुरंग सिंह, राजेंद्र राम, मुद्रिका ठाकुर, कृष्ण सिंह व दिलीप गुप्ता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है