22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 की पुलिस ने छह महीनों में निबटाये 33 हजार से अधिक मामले

किसी भी विपरीत स्थिति में इमरजेंसी सेवा के लिए शुरू किया गया डायल 112 की पुलिस बहुत कारगर साबित हो रही है.

गया. किसी भी विपरीत स्थिति में इमरजेंसी सेवा के लिए शुरू किया गया डायल 112 की पुलिस बहुत कारगर साबित हो रही है. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग होनेवाले डायल 112 की पुलिस गया जिले में किसी भी सूचना पर करीब 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच कर रिस्पांस कर रही है. क्राइम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर डायल 112 की पुलिस जिले में 60 चार पहिया वाहन व 25 बुलेट बाइक के माध्यम से सेवा दे रही है. पुलिस कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से लेकर 30 जून तक डायल 112 की पुलिस ने 33218 मामलों को निबटारा कर एक बेहतरीन रेकॉर्ड कायम किया है. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में 3546 मामले, फरवरी महीने में 3371 मामले, मार्च महीने में 5674 मामले, अप्रैल महीने में 5984 मामले, मई महीने में 7701 मामले और जून महीने में 6932 मामले का निबटारा किया गया है. एसएसपी आशीष भारती बताते हैं कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में डायल 112 की पुलिस को तैनात किया गया है. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा डायल 112 पर कॉल करने पर पटना कंट्रोल रूम में मौजूद पदाधिकारी पीड़ित की शिकायत सुनते हैं ओर उनका नाम-पता लेकर संबंधित थाना क्षेत्र के संबंधित एरिया में तैनात डायल 112 की पुलिस को सूचना भेजते हैं. उस क्षेत्र में तैनात डायल 112 की पुलिस गाड़ी में लगे टैब व जिला डीडीसी कार्यालय को केस भेजा जाता है. गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल के लिए प्रस्थान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें