13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन तत्काल खत्म करने का आदेश

प्रतिनियोजन कर विभाग द्वारा जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मूल विद्यालय से अन्य स्थान पर प्रतिनियोजन किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.

शेखपुरा. प्रतिनियोजन कर विभाग द्वारा जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मूल विद्यालय से अन्य स्थान पर प्रतिनियोजन किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने इन सभी प्रतिनियोजन को तत्काल 24 घंटे के अंदर निरस्त करने का आदेश दिया है. अन्यथा इन सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों के वेतन उनके वेतन से वसूल करने की चेतावनी दी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और ऐसे विद्यालय के चिन्हित प्रधानाध्यापक को चेतावनी भरा पत्र लिखा है. उन्होंने इस संबंध में सभी को आगाह किया है कि निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आई कि मूल विद्यालय से अन्यत्र विद्यालय में कई शिक्षकों का प्रतिनिधयोजन किया गया है. जो विभाग के मुख्यालय स्तर के भी संज्ञान में आया है. यह कार्य संबंधित शिक्षक- शिक्षिकाओं के स्वयंहित को परीलक्षित करता है. यह विभागीय निर्देश के विपरीत प्रतीत होता है. सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र की प्रति प्राप्त होते ही सभी ऐसे शिक्षकों के मूल विद्यालय में योगदान स्वीकार कर इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का कडा निर्देश दिया गया है. इस संबंध में ऐसा नहीं करने पर प्रतिनियोजन में वैसे शिक्षकों की सहभागिता माने जाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करना बाध्यता हो जाएगी. जबकि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही उनके वेतन या मानदेय के भुगतान की कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें