नावकोठी. नावकोठी पुलिस ने चक्का और ररिऔना के बीच स्थित पहसारा डेरा के सामने बुधवार की सुबह बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने इसके साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चक्का ररिऔना के बीच पहसारा डेरा के उमाकांत सिंह के पुत्र राजा कुमार के डेरा के सामने आम के बगीचा में काफी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया है, जहां से इसे अन्यत्र खपाने की योजना है. सूचना के सत्यापन हेतु सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक तथा सशस्त्र बल के जवान के साथ सूचना स्थल पर पहुंचा. वहां पहुंचने पर खाद की बोरी एवं कार्टन में विदेशी शराब छिपाकर रखा पाया. इसे जब्त कर धंधेबाज राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित रेड डाॅट के 180 मिली 562 बोतल, 375 मिली का 663 बोतल तथा 750 मिली का पांच बोतल कुल 302 लीटर यानी 1230 बोतल शराब है. जिसकी कीमत खुले बाजार में छह लाख रुपये आंकी गयी है. उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है