प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी के एक पोल्ट्री फार्म के मालिक पर रुपये गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत एबिस एक्सपोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लाइन सुपरवाइजर सन्नी कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि बभनी वार्ड संख्या 10 निवासी अखिलेश कुमार मिश्रा को कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के अंतर्गत लिखित अनुबंध पर 3096 ब्रायलर चूजा, मुर्गी दाना, दवाई, चूजा पालन करने व देखभाल करने दिया गया था. इसकी कीमत तीन लाख 97 हजार थी. इसका मार्केट मूल्य चार लाख 88 हजार 956 रुपये थी. पोल्ट्री फार्म के मालिक ने 35 से 40 दिनों के भीतर ब्रायलर चूजा, ब्रायलर मुर्गी को विकसित कर कंपनी को देना था. इसी बीच जब उनके फार्म पर निरीक्षण के लिए गये तो फार्म में एक भी मुर्गी नहीं थी. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है