– बुधवार तक जिले के 60 प्रतिशत खेतों में धान की नर्सरी तैयार की गयी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में बारिश का सिलसिला लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. जुलाई में अबतक 109 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इससे धान की खेती में तेजी आयी है. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही. तीन जुलाई को 52.7 मिलीमीटर बारिश हुई. दिन ढंका रहने के कारण दोपहर का अधिकतम तसपमसन 30 से कम 29.5 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 93 प्रतिशत रही. 3.96 किमी/घंटे की गति से पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि चार से आठ जुलाई के बीच जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. चार से छह जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मध्यम बारिश की संभावना है और पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.
धान का बिचड़ा बुआई का लक्ष्य 60 फीसदी पूरा : कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते जिले में अबतक 2865 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा की बुआई की गयी. बुधवार तक 60 प्रतिशत बिचड़ा तैयार करने का लक्ष्य पूरा हुआ है. कुल बिचड़ा की बुआई का लक्ष्य 5200 हेक्टेयर है. जो पांच जुलाई तक पूरा होना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है की सब्जियों और धान के बिचड़ों में सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है