16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले गये जिले के पांच बीडीओ

तीन को मिली जमुई में पहली पोस्टिंग

जमुई. ग्रामीण विकास विभाग ने जमुई जिले में पदस्थापित पांच प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला कर दिया है. इनमें से तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी को अलग-अलग जिलों में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के रूप में पदस्थापित किया गया है. जबकि अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूसरे जिलों में प्रखंड विकास पदाधिकारी का ही जिम्मा दिया गया है. वहीं जिले में पांच नए बीडीओ को का पदस्थापन किया गया है. जिसमें से तीन प्रशिक्षण प्राप्त प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं, जिनकी यह पहली पोस्टिंग होगी. तो वहीं दो अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला अलग-अलग जिलों से जमुई में किया गया है. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है तथा जमुई, अलीगंज एवं चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदस्थापन अलग-अलग जिलों में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के रूप में किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने लक्ष्मीपुर में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन का तबादला मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में किया है. उनकी जगह बांका जिले के कटोरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश को जमुई जिले का लक्ष्मीपुर बीडीओ बनाया गया है. विभाग द्वारा जमुई प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास को बांका जिले में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनकी जगह समस्तीपुर जिले में प्रशिक्षणरत अभिनव मिश्रा को जमुई सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर को भागलपुर जिले में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के रूप में पदस्थापित किया गया है. उनकी जगह सारण जिले के तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को चकाई का नया बीडीओ बनाया गया है. इसके अलावा अलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार को बेगूसराय जिले का परियोजना पदाधिकारी सह लेखा प्रशासन व स्वनियोजन का निदेशक बनाया गया है, जबकि उनकी जगह नवादा जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभिषेक भारती को इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड का प्रखंड विकास पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने मुंगेर जिला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुनील कुमार को गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें