14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुकुरा में मनियारी नदी पर बने बांध पर संकट दो धराओं में बह रहा पानी

नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही बारिश से पहाड़ नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है.

नरकटियागंज. नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही बारिश से पहाड़ नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. जल स्तर बढ़ने से प्रखंड के कुकुरा गांव में मनियारी नदी दो दिशाओं में बहने लगी है. धारा मोड़ने के लिए बनाये गये बांध के अलावा पूर्व की तरह नदी पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बह रही है. बुधवार को नदी में जल स्तर बढ़ने से मनियारी गांव के समीप बनाया गया बांध कई जगहों पर कटने लगा है. वही कल तक जो मनरेगा का बोर्ड लगाया गया था अब उसे हटा दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही और नदी का जल स्तर बढ़ा तो धारा मोड़ने के लिए बनाये गये बांध बह जाएंगे. मनरेगा की ओर से नदी की धारा मोड़ने की कवायद आधी अधूरी रह गयी है और कुकुरा गांव पर कटाव का खतरा बरकरार है. मनियारी गांव निवासी विनय पांडेय ने बताया कि नदी में दोनों तरफ से पानी आ रहा है. बनाये गये बांध में भी और पहले जैसे नदी बहती थी उस ओर से भी. धारा मोड़ने को लेकर 5000 बैग और 500 बांस की मांग

मनरेगा विभाग की ओर से मनियारी नदी की धारा मोड़ने के लिए जल संसाधन विभाग से बैग और बांस की मांग की गयी है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण को पत्र लिख कर बाढ़ नियंत्रण स्क्रीनिंग के लिए 5000 पाचं हजार खाली बैग और 500 अदद बांस की मांग की है. पीओ शील भूषण ने एक जुलाई को कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को पत्र देते हुए बताया है कि कुकुरा गांव में मनियारी नदी में नक्शा के अनुसार कार्य कराया जा रहा है. मनियारी नदी के एक छोर पर स्क्रीनिंग का कार्य करना है जिसके लिए उपरोक्त सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी. पत्र में तकनीकी कर्मी की भी मांग की गयी है. इधर बुधवार को नदी की धारा अपने आप मुड़ गयी और दोनों आरे से नदी का बहाव तेज हो गया है.

कोट.

कुकुरा पंचायत में मनियारी नदी में बनाये जाने वाले चैनल बांध के बारे में शिकायत मिली है. मामले में पीओ को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. साथ ही ग्रामीणों को मनियारी नदी से बचाव के लिए फ्ल्ड फाईटिंग कार्य का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया गया है.

सूर्य प्रकाश गुप्ता एसडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें