15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, नौ बाइक के साथ पांच सदस्य गिरफ्तार

कांटी थाना क्षेत्र की दो जगहों से नौ बाइक, उसके पार्ट्स के साथ बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर थानाध्यक्ष ने दी गिरोह के बारे में जानकारी एक है आर्म्स एक्ट का आरोपी, अन्य की आपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की दो जगहों से नौ बाइक, उसके पार्ट्स के साथ बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने चोर गिरोह के खुलासे की जानकारी दी. बताया कि छपरा मनोरथ निवासी करण कुमार, सोती भेडियाही निवासी मो मंजूर, बकटपुर निवासी मो शमशेर, झिटकाही मधुवन निवासी मुनीलाल पंडित और मुबारकपुर निवासी अमन कुमार को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया कि दो जगहों से सात बाइक, दो इंजन खुली बाइक, बाइक के दो शौकर, पांच टंकी, चार साइलेंसर, दो मोटरगार्ड, दो रिंग और चार लेगगार्ड बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना पर चार्ज लेने के बाद दो बाइक चोरी की सूचना मिली़ उसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पीएसआइ रजनीकांत, एएसआइ ललन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गये. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह का एक सदस्य पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में वह खुद को निर्दोष बताकर पुलिस को उलझाना चाहा. परंतु सख्ती से पूछताछ में सारी सच्चाई पुलिस को बता दी. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर सभी को बाइक और सामान सहित गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमन कुमार पर आर्म्स एक्ट के साथ अन्य मामला दर्ज है, जिसमें वह वांक्षित भी है. साथ ही अन्य लोगों की आपराधिक जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें