रामपुर हरि थाना क्षेत्र काले रंग की स्कार्पियो से की जा रही चोरी पिछले साल भी दो जुलाई की रात दिया था घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुर हरि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बकरी चोरों का खौफ बढ़ गया है. इससे पशुपालक दहशत में हैं. मकसुदपुर पंचायत के मुखिया बरुण सरकार ने कहा कि तेहाई मदारीपुर गांव के मो. आजम के छह, मकसूदपुर के रामबाबू राम के नौ, लालबाबू राय के दो, जयकिशुन पासवान का एक और भिखारी पासवान के एक बकरी की चोरी कर ली गयी है. बताया गया कि चोर काले रंग की स्कॉर्पियो से चोरी करता है. सीसीटीवी फुटेज में अंधेरा होने के कारण गाड़ी नम्बर साफ नहीं दिख रहा है. चोरी मंगलवार की रात करीब दो बजे की गयी. मो. शमीम का कहना है कि पिछले साल भी दो जुलाई की रात बकरी की चोरी हुई थी. इस बार भी मझौलिया पंचायत के ब्रंहडा गांव में दर्जनों बकरी की चोरी हुई है. मझौलिया के मुखिया जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि ब्रंहडा गांव के शम्भू सिंह के छह, अशोक सिंह दो, समीजुल खान के तीन, संतोष कुमार के दो, सुरेंद्र प्रसाद के दो व नाजिम खान की दो बकरियों की चोरी हुई है. पूर्व मुखिया सदरूल खान ने बताया कि ब्रहंडा गांव के मो नाजिम खान के 30 हजार का खस्सी भी चोर उठा ले गये. बताया कि यह बड़े गिरोह का हाथ है. पीड़ितों ने रामपुर हरि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना से अवगत करा दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ितों से मिला हूं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है