अरेराज/गोविन्दगंज.शिक्षा विभाग के एसपीडी की गाड़ी संग्रामपुर प्रखंड सीमा से अरेराज प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग के वाट्सएप पर मैसेज से लेकर मोबाइल की घंटी बजने लगी. दिनभर एक स्कूल के एचएम दूसरे स्कूल के एचएम से एसपीडी के लोकेशन की जानकारी लेने में जुटे रहे राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने बुधवार को यूएमएस सिरनी, प्राथमिक विद्यालय बडहरवा कन्या,यूएचएस कमलुआ व यूएमएस ममरखा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने किसी विद्यालय में कमरों का निमार्ण कराने, कहीं शौचालय के उपर सेड लगाने का निर्देश दिया तो एमडीएम में उपस्थिति से अधिक बच्चों की हाजिरी बनाने पर राशि रिकवरी का निर्देश दिया. यूएमएस सिरनी में बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज करने पर राशि रिकवरी का निर्देश दिया. वर्ग कक्ष में जलावन रखे जाने पर निदेशक ने कमरे को खाली करा कर वर्ग संचालित करने की बात कही. यूएमएस कमलुआ में बालिका शौचालय के उपर सेड लगाने का निर्देश दिया.यूएमएस ममरखा कन्या में उपलब्ध भूमि की मापी कर शीध्र चार कमरों का निमार्ण कराने का निर्देश दिया. यहां उपलब्ध कमरों में दो -दो वर्ग के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. निदेशक ने डीपीओ हेचन्द्र को योजनाओं का कार्य शीध्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,बीइओ सुधा कुमारी,जेई प्रकाश कुमार,एपीओ आदि उपस्थित थे. बताते चले की चकिया व आदापुर प्रखंड के निरीक्षण के बाद राज्य परियोना निेदेशक ने अरेराज के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया है. चकिया व आदापुर के निरीक्षण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश निदेशक के द्वारा दिया जा चुका है. ऐसे में अरेराज के विद्यालयों में पूरे दिन हलचल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है