16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्ल्स टू विद्यालयों के छात्रों को पढ़ायेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक

सदर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज के व्याख्याता पढ़ायेंगे. पढ़ाई के साथ -साथ ये शिक्षक छात्रों को मोटिवेट भी करेंगे व आगे की पढ़ाई को लेकर काउंसेलिंग भी करेंगे.

मोतिहारी.सदर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज के व्याख्याता पढ़ायेंगे. पढ़ाई के साथ -साथ ये शिक्षक छात्रों को मोटिवेट भी करेंगे व आगे की पढ़ाई को लेकर काउंसेलिंग भी करेंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई करायेंगे. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. 15 जुलाई से शिक्षक विद्यालय में पहुंच एक घंटे की क्लास करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि ज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग व शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल पर इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक अब प्लस टू विद्यालयों के बच्चों को पढ़ायेंगे. बताया कि सदर प्रखंड के 27 विद्यालयों में इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को टैग किया जाएगा. डीइओ ने इसको लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य से बात की. प्राचार्य ने बताया कि उनके कॉलेज में 50 शिक्षक है. इन शिक्षकों को 27 विद्यालयों से टैग किया जाएगा. विद्यालय टैग होने के बाद डीइओ के स्तर से एक आदेश जारी किया जाएगा.उसके बाद ये शिक्षक निर्धारित विद्यालय में पहुंच कर अध्यापन कार्य शुरू कर देंगे.

इन विद्यालयों में पढ़ायेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक

जिला स्कूल, मंगलसेमिनरी, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, गोपाल साह विद्यालय, प्रभावति गुप्ता कन्या उवि, मुजिब कन्या उवि, राजकिय संस्कृत उवि धर्मसमाज, श्री अंबिका उवि ढेकहां शीर्षा, श्री रामधवन विभिषण उवि लखौरा, यूएचएस जमला, यूएचएस बसंतपुर, यूएचएस कटहां, यूएचएस मछहां, यूएचएस रूलही नंबर वन, यूएचएस टिकूलिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रहिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय बासमनपुर, जेएमभी गोढ़वा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरदाहां, उच्च माध्यमिक विद्यालय बारवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय झीटकहियां, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेकहां नर्थ, उच्च माध्यमिक विद्यालय ध्रुव लखौरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी घाट, उच्च माध्यमिक विद्यालय पतौरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़वा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें