बिस्फी . केंद्र सरकार द्वारा देश में नई कानून व्यवस्था लागू करने व पुरानी कई धाराएं बदले जाने की जानकारी देने के उद्देश्य से बिस्फी थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने तीन नए आपराधिक कानून की विस्तार से जानकारी दी. इसके लिए जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों सहित स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित किया गया था. मौके पर कानून की विशेषताएं बताई गई. जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों को पुलिस पदाधिकारी की ओर से पुराने कानून से नए कानून में हुए बदलाव, पुराने कानून और नए कानून की धाराओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. गंभीर अपराध की घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाइल, सोशल मीडिया, इंटरनेट आदि के बढ़ते इस्तेमाल से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संग्रह कर न्यायालय में पेश करने की एसओपी की भी जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया अमरेश कुमार झा, राजेंद्र पासवान, सरपंच मो रहमत आलम, सुनील कुमार चौधरी, मो कपिल, उदगार यादव, हीरालाल यादव, सुरेंद्र यादव, अरविंद यादव, सुशील यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है