20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में तेजी लाएं, अधूरी पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : आयुक्त

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को डुमरी प्रखंड में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.

उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त ने डुमरी में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कहा

गिरिडीह. उत्तरी छोटानागपुर, हजारीबाग की प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को डुमरी प्रखंड में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे. इस क्रम में आयुक्त ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय डुमरी का निरीक्षण किया और बीडीओ व सीओ से विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और योजनाओं में तेजी लाने और अधूरी पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए : बैठक के क्रम में आयुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं तथा उन्हें लाभ दिलाने की दिशा में उचित प्रयास करें. इस दौरान आयुक्त ने मनरेगा, आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो. कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें.

योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता : आयुक्त ने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि पानी से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए. लोगों को सुलभ जल उपलब्ध हो, यही हमारा प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाए और लोगों को उसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

डीसी ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय पर हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने लगान रसीद, दाखिल खारिज, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, अंकेक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना समेत विभिन्न योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी-कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें