एहतियात. एसडीओ ने गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने को कहा गया
गिरिडीह.
सदर एसडीओ विस्पुते श्रीकांत ने बुधवार को अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों व गैस एजेंसियों के संचालकों के साथ एक बैठक की. बैठक में सभी को कई निर्देश दिये गये. एसडीओ ने सभी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में पंप में किसी भी व्यक्ति को बोतल में या लूज पेट्रोल नहीं देना है. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति जबरन लूज पेट्रोल लेने की जिद्द करता है तो इसकी जानकारी निकट के थाने को दें. क्योंकि, हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं और इसकी रोकथाम के लिए जिला व पुलिस प्रशासन लगातार बैठक कर रही है. उन्होंने गैस एजेंसियों के संचालकों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा गैस सिलिंडर लेने की जिद करता है तो ऐसे लोगों को सिलिंडर नहीं दें. प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त रखने, जांच कर ही कर्मियों को रखने की बात कही. कही कि इससे किसी प्रकार की कोई होने पर जांच में सहूलियत होगी. बैठक में एसडीपीओ सदर विनोद रवानी, नगर व मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व श्याम किशोर महतो के अलावा सभी पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसियों के संचालक मौजूद थे.एसडीपीओ ने की सीएसपी संचालकों के साथ बैठक, दिये निर्देश
सरिया. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम ने बुधवार को अपने कार्यालय में सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में बगोदर, बिरनी व सरिया थाना प्रभारी समेत तीनों प्रखंडों की सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक उपस्थित थे. एसडीपीओ ने कहा कि सीएसपी संचालक नगद लेन-देन करते हैं. वह संबंधित बैंकों में जाकर लगातार राशि जमा व निकासी भी करते हैं. ऐसे में बैंक से केंद्र तक आने-जाने में सतर्कता जरूरी है. उन्होंने सुरक्षा के कई निर्देश सीएसपी संचालकों को दिये. कहा कि यदि रकम अधिक हो, तो स्थानीय थाना प्रभारी को सूचना दें. अपने-अपने केंद्र में निश्चित रूप से सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं. यदि सीएसपी संचालकों को बैंक से पैसा ले जाने के क्रम में एहसास हो कि कोई व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है या कोई संदिग्ध व्यक्ति आगे-पीछे चल रहा तो थाना प्रभारी को सूचित करें. मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सीएसपी संचालक शशि नायक, रवि कुमार, राजेश वर्मा, सुनील पांडेय, सुमित वर्मा, जसीमुद्दीन अंसारी, प्रकाश साहू, भगवती देवी, शत्रुघ्न महतो, अजय वर्मा, टोनी वर्मा, मुन्ना राणा समेत बीओआइ, एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है