कटिहार. निगम की ओर से मानसून सत्र से निबटने की तैयारी कागजाें पर है. ऐसा इसलिए कि करोड़ों रुपये के अब तक सभी वार्डों में नाले बनाये गये. नहीं बनाये गये तो बरसात के दिनों में जलनिकासी को लेकर एक भी आउटलेट. पूर्व से छह आउटलेट जाम रहने के कारण ओवरफ्लो होकर नाले का गंदा पानी सड़क पर पसर रहा है. नगर निगम प्रशासन बुडको से बन रहे दो वषों से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के सहारे ही रह जाने का नतीजा है कि ऑटो स्टैंड से लेकर शहरी क्षेत्र में बनाये गये न्यू मार्केट स्थित कटरों में पानी प्रवेश कर जा रहा है. ऐसा अलग-अलग वार्ड के लोगों का कहना है. इधर कई पार्षदों की माने तो निगम की ओर से शहर में लगने वाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए छह आउटलेट पर छह नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अब तक किसी भी तरह की न तैयारी को लेकर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. दो दिनों की बारिश ने निगम की तैयारी की कलयी खोल कर रख दिया है. एकाध दो दिन इसी तरह बारिश होती रही तो शहर तालाब में तब्दील हो सकता है. साथ के वार्ड नम्बर 37 की शोभा देवी, वार्ड नम्बर दो के मुस्तरा जहां समेत अन्य पार्षदों की माने तो डीएम को त्राहिमाम संदेश देना पड़ सकता है. वार्ड पार्षदों की माने तो पिछले दो वर्ष से बुडकों के निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के सहारे ही जलनिकासी को लेकर आश्वस्त हैं. बुडकों शहर से जलनिकासी को लेकर 220 करोड़ का स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है. निगम प्रशासन को जलजमाव से निबटने के लिए पूर्व से बने सभी आउटलेट पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे शहर को जलजमाव से निजात दिलाया जा सकें.
नाले बनाये गये पर निकासी के लिए रास्ते नहीं
वार्ड 30 के पार्षद नितेश सिंह निक्कू का कहना है कि बुडको व नगर प्रशासन के फेर में फंस कर शहर के लोग परेशान हैं. दो दिनों तक हो रही झमाझम बारिश के बीच नाले से गंदा पानी सड़क से लेकर कटरा तक में प्रवेश कर जाने से उनलोगों को वार्डवासियों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ड्रेनेज निर्माण के दाैरान पूर्व से बने नाले का मुख्यद्वार बंद कर दिये जाने और ड्रेनेज में दूसरे छोर के नाले के पानी के लिए किसी तरह का कोई जक्शन से नहीं मिलाने व छोडे जाने का खामियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है. आउटलेट का मुख्यद्वार भरे रहने के कारण पानी चक्कर खाकर पुन: नाले में ही जमा हो जाने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर पसर रहा है.ऑटो स्टैंड से लेकर कटरा में घुसा पानी, लोगों को हो रही परेशानी
सबसे ज्यादा खराब न्यू मार्केट पथ की है. जहां सड़क चौड़ीकरण 12 करोड़ की लागत से होने के बाद भी सड़क पर नाले का गंदा पानी जम जाने से सड़क का हाल बेहाल है. वार्ड 30 के पार्षद समेत अन्य लोगों का भी मानना है कि ऑटो स्टैंड से लेकर कटरा में पानी प्रवेश कर जाने से लोग त्राहिमाम हैं. नगर निगम स्थित पुराना बस स्टैंड को अस्थायी रूप से ऑटो स्टैंड बनाया गया है. झमाझम बारिश से जलजमाव से लेकर कीचड़मय हालत होने के कारण बाहर से आने व जाने वाले को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जबकि बाटा चौक विजन स्टूडियो के बगल में आई इंडिया मॉल, कटरा में पानी प्रवेश कर जाने से दुकानदार सकते में हैं.बारिश के बीच हो रहा नाला उगाही
दुर्गास्थान, केबी झा कॉलेज पथ समेत अन्य जगहों पर बारिश के बीच नाला उडाही किये जाने से आसपास के लोग काफी परेशान हैं. कई लोगों की माने तो निगम प्रशासन इस कार्य को करने के लिए पूर्व में ही पत्र जारी किया था. निर्देश दिया गया था कि बारिश के दिन में उसी काम को कर जलनिकासी को लेकर कोरम पूरा किया जा रहा है. हालांकि कई लोगों की माने तो पूर्व की भांति इस बार जलजमाव कुछ समय के लिए हो रहा है. अधिक बारिश के बाद स्थिति कैसी रहेगी. इस पर भी आमजनों की नजरे टिकी हुई है.कहते हैं नगर आयुक्त
जलजमाव से निबटने को लेकर छह जोन बनाये गये हैं. सभी 45 वार्ड को इन्हीं छह जोन में शामिल कर जलनिकासी की तैयारी की जा रही है. इसके लिए छह नोडल पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी है. जिस जगह पर अधिक जलजमाव हो रहा है. वहां पंपिंग सेट से पानी निकासी के लिए निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर जेसीबी से नाला उड़ाही कार्य कराया जा रहा है.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है