21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन सुगर को लेकर तातारपुर व मोजाहिदपुर में छापेमारी, एक तस्कर हिरासत में

ब्राउन सुगर को लेकर तातारपुर व मोजाहिदपुर में छापेमारी, एक तस्कर हिरासत में

ब्राउन सुगर के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिलने के बाद भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार शाम तातारपुर चौक के पास छापेमारी को पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में तातारपुर चौक निवासी दिलशाद नामक तस्कर को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मामले में पुलिस ने तातारपुर और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि मामले में ब्राउन सुगर की खेप भी बरामद की गयी है. हालांकि इस बात की पुष्टि देर रात तक जिला पुलिस ने नहीं की थी. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस द्वारा देर रात तक की गयी छापेमारी में 132 पुड़िया ब्राउन सुगर की बरामदगी की है. साथ ही ब्राउन सुगर को तौलने वाली दो वेट मशीनों को भी बरामद किया है. मामले में हिरासत में लिये गये दिलशाद ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह अपने एक साथी के साथ मिल कर शहर में ब्राउन सुगर का अवैध कारोबार कर रहा था. उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह बंगाल सहित झारखंड से ब्राउन सुगर की खेप लेकर भागलपुर आता था. जहां से वह ओर उसका साथी शहर के विभिन्न पेडलरों के माध्यम से नशेड़ियों तक नशे के सामानों को पहुंचवाते थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलशाद इससे पूर्व भी एक बार ब्राउन सुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मामले में गुरुवार को पूरे मामला का खुलासा करने की बात कही गयी. चोरी मामले में आरोपित की जमानत याचिका खारिज बबरगंज थाना पुलिस ने कुछ माह पूर्व ही क्षेत्र से चोरी का सामान छिपाने के आरोप में प्रिंस कुमार नामक आरोपित को गिरफ्तार किया था. उक्त मामले में जेल में बंद आरोपित प्रिंस की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी है. जिस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया. इधर सबौर थाना में दर्ज जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना के आरोपित रोहित कुमार, अमित कुमार, रेखा देवी और मुन्ना दास को जमानत दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें