प्रतिनिधि, तारापुर. एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में उचक्कों पर विशेष नजर रखें और थानों में दर्ज गंभीर मामलों में तीव्र गति से अनुसंधान कर ससमय आरोप पत्र समर्पित करें. इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. वे बुधवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय तारापुर में श्रावणी मेला की तैयारी व थानों में दर्ज संगीन मामलों की समीक्षा करते हुए कही. एसपी ने कहा कि आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. मुंगेर जिला सीमा क्षेत्र में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ गुजरता है. इसलिए मेला की तैयारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस पदाधिकारी श्रावणी मेला का दौरा करते रहेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से श्रावणी मेला को संपन्न करायेंगे. उन्होंने कहा कि बरसात का समय आ गया है. जहां भी अस्थाई पुलिस ओपी बनाया जाता है वहां पानी घुसने की समस्या रहती है. वैसे पुलिस ओपी को वॉटरप्रूफिंग तैयार कर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना में दर्ज गंभीर मामलों में यथा अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित कांड की समीक्षा की और तीव्र गति से अनुसंधान कर ससमय आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएफओ नरेंद्र पाल सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी, इंस्पेक्टर चंदन कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, असरगंज थानाध्यक्ष अमित कौशिक, हरपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, संग्रामपुर थानाध्यक्ष रुबिकांत कश्यप मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है