26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया पुलिस जिला में एफएसएल के पदाधिकारी ने दिया योगदान

नवगछिया पुलिस जिला में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए एक पदाधिकारी ने योगदान दिया

नवगछिया पुलिस जिला में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए एक पदाधिकारी ने योगदान दिया. एफएसएल पदाधिकारी सुषम सौरभ है. अब संगीन घटनाओं की जांच के लिए एफएसएल पदाधिकारी के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब नवगछिया में एफएलएल पदाधिकारी ने योगदान दे दिया है. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने बताया कि संगीन घटना में घटनास्थल से लोग दूरी बना कर रखे. पुलिस के पहुंचने से पहले घटना स्थल पर किसी वस्तु से छेड़छाड़ नहीं करें, इससे साक्ष्य मिट सकता है. नये कानून के अनुसार पांच वर्ष से अधिक सजा के मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम की जांच आवश्यक थी. पहले विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटना होने पर भागलपुर से मंगानी पड़ती था, इसमें विलंब हो जाता था.साक्ष्य संकलन में परेशानी होती थी. किंतु अब ऐसा नहीं होगा. एफएसएल पदाधिकारी के कार्यालय का भवन अभी आवंटित नहीं किया गया. शीघ्र ही भवन आवंटित कर दिया जायेगा. इनका कार्यालय भवन एसपी कार्यलय के पास या डीएसपी कार्यालय के पास होगा. यह शीघ्र निर्धारित कर लिया जायेगा. एफएसएल पदाधिकारी के कार्यालय के टेबुल, कुर्सी व अन्य सामान के लिए आर्डर कर दिया गया है.

शौचालय तोड़ने से बच्चों को परेशानी

राजकीय मवि पैन का शौचालय तोड़ने को लेकर स्कूल प्रधान त्रिभुवन राम ने बीइओ रेखा भारती को आवेदन दिया है. स्कूल का शौचालय अतिक्रमित भूमि पर होने से एनएच विभाग ने उसे तोड़ दिया है, जिससे स्कूल में बच्चों को परेशानी हो रही है. स्कूल का शौचालय दूसरे स्थान पर निर्माण की मांग की गयी है. विद्यालय में तीन चापाकल में एक चापाकल चालू था. वह भी खराब हो गया है. समस्या समाधान को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

श्रम संसाधन मंत्री सुलतानगंज में आज

सूबे के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह गुरुवार को सुलतानगंज पहुंचेंगे. श्रावणी मेला को लेकर निरीक्षण करेंगे. मुख्य पार्षद ने बताया कि मंत्री के आगमन की सारी तैयारी की गयी है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी मंत्री करेंगे. श्रावणी मेला की तैयारी समीक्षा व जायजा लेने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें