पटना सिटी. बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुधवार की सुबह लगभग सात बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ला में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. फायरिंग की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि हजारी मुहल्ला में रहने वाले हीरा लाल रजक के पुत्र विक्की कुमार के घर के पास बदमाशों ने फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाश घर से कुछ दूरी पर बाइक को खड़ा किया. फिर पैदल घर तक पहुंचे. इसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर कुछ देर लहराने के बाद गाली गलौज करते धमकी देते हुए ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद घर के बाहर खड़े लोग अंदर की ओर भागे. वहीं अफरा-तफरी के बीच बदमाश धमकी देते हथियार लहराते हुए फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने विक्की के घर के समीप फायरिंग क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही नून के चौराहा के पास रही गश्ती दल मौके पर पहुंची. पुलिस गोलीबारी में शामिल बदमाशों के पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. विक्की कुमार को घटना के संबंध में लिखित आवेदन के लिए कहा गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला स्पष्ट होगा. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है