समस्तीपुर : अप्रैल के मुकाबले जून में 29705 अधिक यात्रियों ने जंक्शन से सफर किया है. समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखे तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर जून में 2 लाख 51 हजार 972 यात्रियों ने सफर किया था. जो अप्रैल में 2 लाख 22 हजार 267 था.जबकि आरक्षित टिकट पर जून में 17885 तो अप्रैल में 14773 यात्रियों ने सफर किया. जून में आरक्षित टिकट से 01 करोड़ 43 हजार का राजस्व रेलवे को आया है. वहीं छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही है. स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरों ने भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज कराई है.
स्टेशन – यात्री संख्या अप्रैल – जून
लहरियासराय 52506 – 42279थलवारा – 4115 – 3783हायाघाट – 43473 39218रामभद्रपुर – 12122 – 12276किशनपुर – 10675 – 10182मुक्तापुर – 4568 – 5590समस्तीपुर – 222267 – 251972भगवानपुर देसवा – 3754 – 2169अंगारघाट – 4149 – 3718नरहन – 19458 – 17810रोसड़ा – 43479 – 51374हसनपुर रोड – 56100 – 56495नया नगर – 9333 – 8672गढ़पुरा – 10105 – 10138सलोना – 37631 – 37642इमली – 16634 – 13414
ओलापुर – 8589 – 9234डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है