21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूमरे को प्रथम तिमाही में 8114 करोड़ से ज्यादा की आय

पूर्व मध्य रेल को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही अप्रैल से जून, 2024 तक सभी स्रोतों से कुल 8114.33 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है.

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही अप्रैल से जून, 2024 तक सभी स्रोतों से कुल 8114.33 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. इसमें माल ढुलाई से 6789.98 करोड़ और यात्री यातायात से 1171.10 करोड़ रुपये शामिल है. यह पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त प्रारंभिक आय 7516.57 करोड़ रुपये के तुलना में 7.95 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही में पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 6.07 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया, जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान पूर्व मध्य रेल से यात्रा किये गये 5.48 करोड़ यात्री की तुलना में 10.75 प्रतिशत अधिक है. यात्री यातायात से प्रथम तिमाही में 1171.10 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई. यह आय पिछले वर्ष के इसी अवधि में प्राप्त आय 1013.49 करोड़ की तुलना में 15.55 प्रतिशत अधिक है . इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया चालू वित्तीय वर्ष में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर अप्रैल से जून माह तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से देश के विभिन्न शहरों के लिए कुल 216 समर स्पेशल ट्रेन द्वारा 1625 फेरे लगाये गये जिनसे 181.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और इसकी रोकथाम के लिए निरंतर अभियान जारी है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इसी कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल 10.47 लाख बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 68.55 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें