21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बताइये, तीन साल में कौन से काम कराये गये

बताइये, तीन साल में कौन से काम कराये गये

-डिप्टी सीएम ने पथ निर्माण विभाग से मांगी रिपोर्ट-डेस्क बेंच खरीद में गड़बड़ी का उठा मामला -खनन में अवैध वसूली पर रोक लगाने की हिदायत मुजफ्फरपुर. डिप्टी सीएम सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांग ली. कहा-बताइये, तीन साल में कौन से काम कराये गये हैं. अधिकारियों को जवाबदेही एवं निष्ठा से कार्य करने की नसीहत दी. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डिप्टी सीएम ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, एइएस, लघु सिंचाई, तिरहुत नहर प्रमंडल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पीएचइडी, डीआरडीए, पुल निर्माण निगम, ग्रामीण कार्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, आईसीडीएस, आपूर्ति, जीविका, उद्योग, खनन, पशुपालन, खेल, श्रम, नगर निगम आदि के कार्यों की अद्यतन स्थिति, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में पथ निर्माण विभाग के अभियंता को पिछले तीन साल 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत योजनाएं और किये गये कार्य के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. कहा कि लापरवाही करने वाले अब बक्शे नहीं जायेंगे. गुणवत्ता के साथ काम होना चाहिए. जिले में संभावित बाढ़ सुखाड़ व अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया कि बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण कर लिया गया है. चिन्हित शरण स्थल-495, चिन्हित सामुदायिक रसोई-520 है. जीविका के समीक्षा में जानकारी दी गयी कि स्वयं सहायता समूहों की संख्या 50159, समूह सदस्य 604057, ग्राम संगठन 3650, संकुल संघ 66, बैग निर्माण कार्य (बैग क्लस्टर का गठन) उद्यमी और जुड़े सदस्य की संख्या 842 है. बैठक में पारु विधायक अशोक सिंह, गायघाट विधायक निरंजन राय, मेयर निर्मला साहु, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री डाॅ. आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. डेस्क बेंच खरीद में गड़बड़ी का उठा मामला शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान बेंच डेस्क खरीद में गड़बड़ी का मामला मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने उठाया. मामले को डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. साफ तौर पर कहा कि किसी स्तर अनियमितता नहीं होनी चाहिए. दोषी पर कार्रवाई होगी . 9 बालूघाट में सिर्फ एक का बंदोबस्ती जिले में 9 बालूघाट में से सिर्फ एक का बंदोबस्ती होने के मामले पर नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएम ने जिला खनन पदाधिकारी से जानकारी मांगी. जनप्रतिनिधि द्वाारा बताया गया अवैध खनन के नाम पर थाना व खनन विभाग के मेल से वसूली हो रही है. इस पर एडीएम राजस्व को रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि बालूघाट का हर हाल में बंदोबस्ती होनी चाहिए . मीनापुर विधायक ने कहा कि खनन मामले में कई निर्दोष को जेल भेज दिया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें